Himcare Aadhaar Duplicate Found | How To Fix Himcare Duplicate AadhaarFound Error




अगर आपको Himcare Card Apply करते समय या Himcare Card को Renewal करते समय Duplicate Aadhaar Card का Error Show होता है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं पूरी जानकारी इस Article में बताई गई है आप इस Article को पढ़ कर कर इस Error को खुद से Solve कर सकते है किसी भी Question प्रश्न या सुझाव के लिए नीचे Comment करें


Why is Aadhaar Duplicate Found error coming while applying for Himcare Card?

Aadhaar Duplicate Found Error क्यों आ रहा है कारण जानने के लिए सबसे पहले आपको Himcare की Site पर जाकर Himcare Card को Download करने की कोशिश करनी है

उस Aadhaar Card Number से जो Aadhaar Duplicate Found Error आ रहा है Apply करते Time Himcare Site पर नीचे Steps को Follow करें
Google पर Himcare Card HP Search करें और इस Link पर Click करें https://www.hpsbys.in/ आप इस Site पर आ जाएगा उसके बाद जहां लिखा है Download Himcare card इस पर click करेंगे

अब आप Search By में Aadhar card Number Select करें यहां Aadhaar Number डाल कर Search पर Click करें (ध्यान रहे उसी Aadhaar No से कोशिश करें जो Duplicate Found आ रहा है)

Search करने के बाद अगर आपको यहां पर No Records Found !! आता है तो आपको Himcare के Help Line No पर Call करके उन्हें बताना है कि Sir Himcare Card Apply करते समय या Himcare Card को Renewal करते समय Duplicate Aadhaar Card का Error Show होता है

अगर कुछ भी Technical Error होगा तो वो आपकी Help कर देगें उसके बाद आप Himcare Card Apply या Himcare Card को Renewal कर पाएंगे


लेकिन अगर यह Aadhaar No डालने के बाद Himcare Card Show होता है तो क्या करें


ध्यान दें

आपके पास 2 तरीके हैं


  1. जो Himcare आपको Show हो रहा है, उसी Himcare Card को आप Renew करें, अगर Card की Validity खत्म हो चुकी है तो, क्यों की आप पहले से उस Himcare Card में Add है, तो आप उस Himcare को Modify करें Ration Card No डाले अपना और जो जो Family Members आप Add करना चाहते है Himcare Card में Add करके Apply करें आपका Himcare Card बन जाएगा After Approval अगर सभी Details आपने सही भरी होगी को RENEWAL OF CRAD, ADD FAMILY MEMBER जानने के लिए यहां Click करें (Videos or Article)
  1. अगर उस Himcare Card में Other Family Members भी Add है जो Himcare आपको Show हो रहा है तो क्या करें, Example के लिए हो सकता है वो आपके बो Family Members हो जा अब अलग हो चुके हैं Ration Card Split (विभाजित) होना जैसे पहले 1 Family का 1 Ration Card पर अवा 2 Ration Card अलग अलग Family का हो सकता है जब आपका Ration Card एक था तब आपने Himcare Card वनवाया हो पर Ration Card Split होने के बाद आपको कोई और Ration Card Number मिला हो और आप पहले से ही Himcare के Database में Add है पुराने Ration Card Number के साथ तो जब आप New Ration Card Number के साथ Himcare Apply करगें तो Aadhaar card Duplicate Found ही आएगा


Solution

पहले पुराने Database सो खुद के Aadhaar Number को हटाए जो Duplicate Found आ रहा है, फिर Apply करें Himcare Card बना जाएगा कैसे करें जानने के लिए नीचे देखें

पहले पुराने Himcare card को Update करें या Add Family Member में Edit करें Reason Select करें Ration Card Split और Update करते समय आप खुद को Delete करें और जब उनका Himcare Card Approve हो जाएगा तो आपका Aadhaar Card Himcare के Databases से Delete हो जाएगा इसके बाद आप अपना New Himcare Card बनवा सकते हो आपको Duplicate Aadhaar Found का Error नहीं दिखेगा


यह सारी जानकारी सिर्फ और सिर्फ Educational Purpose (शैक्षिक उद्देश्य) के लिए बताई गई है



दोस्तों अगर यह जानकारी आपके काम आई होगी तो Mydigitalseva को Like Share और Subscribe जरूर करें


4 Steps hp him care

  1. How can you make a New Himcare Card?
  2. How you can renew your old HimCare Card?
  3. How to add a new family member in HimCare Card?
  4. How can you download your card after Himcare Card is approved?
  5. How can you check the balance of your HimCare Card?
  6. How to check Listed Hospitals under HimCare Card Scheme?
  7. Himcare Update
  8. Him care Related Questions
  9. HPSBYS Question And Answer
  10. Fix Himcare Duplicate AadhaarFound Error


धन्यवाद



दोस्तों फिर मिलेंगे चलते चलते तब तक Bey Bey Raman


Post a Comment

Previous Post Next Post